New Aawas Yojana: अब होम लोन पर नहीं देना होगा ब्याज, जानिए योजना क्या और कैसे है

New Aawas Yojana: सरकार की ओर से एक नई योजना की तैयारी हो रही है इस योजना के अंतर्गत घर खरीदने पर ब्याज से राहत मिलेगी और केंद्रीय आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि शहरों में अपना घर खरीदने के सपने देखने वाले लोगों को घर के लोन पर ब्याज में राहत देने की इस योजना बनाई जा रही है तो चलिए योजना क्या है और नये आवास योजना का उद्देश्य क्या है इसके साथ ही नये आवास योजना में आप आवेदन कैसे कर सकते हैं की सारी जानकारी इस लेकर माध्यम से जानते हैं

 

नये आवास योजना के तरीके पर काम (New Aawas Yojana)

मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा जानकारी दी गई है कि न्यू आवास योजना के तौर तरीकों पर फिलहाल अभी काम चल रहा है इसका सबसे ज्यादा-2 फायदा लोन पर ब्याज से मिलेगा यही योजना सितम्बेर में पेश कि जयेगी और आपको यह भी बता दें कि सचिव मनोज जोशी की जानकारी के अनुसार जो कि अभी केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों की मंत्रालय के सचिव हैं उनकी जानकारी के अनुसार सितंबर में शहरों में घड़ी खरीदने का सपना देख रहे लोगों को करके लोन पर ब्याज से राहत मिलेगी इसके लिए यह योजना पेश की जाएगी

 

Khetasarai खेतासराय मे दर्दनाक हादसा – ट्रक के चापेट मे आने से एक महिला कि हुइ मौत

ट्रक के चापेट मे आने से एक महिला कि हुइ मौत

जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रैक ने एक बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार आ नियंत्रित हो कर गिर गया बाइक पर सवार महिला ट्रैक के नीचे आने से उसकी दर्दनक घाटना अस्थल पर तुरंत मौत हो गई ये घाटना निकट पोस्टऑफिस खेतासराय चौराहे की है जहां एके महिला की ट्रैक से मौत हो गई

theupnews.com